जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो सकता है…..छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया जल्द रायपुर आने वाले
रायपुर। पूर्व सीएम एवं जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के निधन के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो जाएगा। जोगी कांग्रेस के सभी विधायकों को विधिवत कांग्रेस की सदस्यता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री और सांसद पीएल पुनिया भी जल्द रायपुर आने वाले हैं इसे भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री और सांसद पीएल पुनिया जल्द रायपुर आने वाले हैं। इसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लेकर घोषणा करेंगे।
साथ ही जोगी कांग्रेस के सभी विधायकों को कांग्रेस की सदस्यता दी जाएगी। वहीं एक सरगुजा संभाग,एक बस्तर संभाग और एक दुर्ग संभाग के मंत्री को ड्राप किया जा सकता है।
साथ ही दो जोगी कांग्रेस के विधायकों को जिनका कांग्रेस में प्रवेश हो जाएगा उन्हें मंत्रिपरिषद में स्थान देने की संभावना है। साथ ही बस्तर संभाग से एक नए कांग्रेसी विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है। इस बात को लेकर सरकार में हलचल तेज हो गई है।