उनका स्थान समाज जीवन में सर्वोच्च था : कौशिक
रायपुर। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्री कौशिक ने कहा कि स्व. अजीत जोगी ने भारतीय राजनीति व सामाजिक जीवन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। उनका जीवन समूचा जीवन छत्तीसगढ़ की माटी को समर्पित रहा है। उनके साथ ऐसे कई अवसर आये जब छत्तीसगढ़ की विकास पर चर्चा होती रही है। वे आजीवन छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को लेकर संवेदनशील रहे। हमने एक कुशल राजनीतिज्ञ, लेखक, प्रशासक और सामाजिक चिंतक खो दिया है। मरवाही के एक छोटे-से गांव निकलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा से हो भारतीय राजनीति का ध्रुव तारा बनकर उभरे और छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप उनकी सेवायें हमेशा यादगार रहेगा हैं। वे लोकसभा, राज्यसभा के सदस्य रहे हैं और वर्तमान में विधायक थे। सर्वहारा वर्ग के नेतृत्वकर्ता,अजातशत्रु व छत्तीसगढ़ के विकास को समर्पित उनका जीवन सबके लिये अनुकरणीय रहेगा।उनके निधन से हम सबकी अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।