मजदूर महिलाओं व सफाई कर्मचारी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन व साबुन वितरण किया गया- महिला कांग्रेस
गरिमा अभियान के तहत गरीब महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन व साबुन वितरण किया गया- महिला कांग्रेस
रायपुर/28 मई 2020 । राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव की गरिमा अभियान की शुरुआत की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राज्य सभा सांसद व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन व राजा तालाब में महिला सफ़ाई कर्मचारी व मजदूर महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन व साबुन का वितरण किया गया।
फूलों देवी नेताम ने कहा कोरोना संक्रमण के रोकधाम के लिये लाकडाउन किया गया है । केन्द्र सरकार को गरीब मजदूर कितना मजबूर हो गये है ये दिखाई नहिं दे रहा है अौर ना गरीब महिलाओं के विवशता दिखाई दे रही है । पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है ।
लाकडाउन के समय मे गरीब महिलाओं के पास खाने पीने की व्यस्था नहि हो पा रही है ऐसे मे मासिक धर्म स्वच्छता हेतु सेनेटरी नैपकिन की व्यवस्था करने मे परेशानी हो रही है । महिला कांग्रेस के द्वारा प्रत्येक जिले में गरिमा कार्यक्रम के तहत गरीब महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन व साबुन वितरण किया जायेगा।
गरिमा कार्यक्रम मे वरिष्ठ उपाध्याय श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव, महासचिव सुधा सरोज, अर्पणा फांसिस, राधा राजपाल सरिता शर्मा अध्यक्ष श्रीमती आशा चौहान , ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुरूपंच,सायरा खान उपस्थित थे।