नवनियुक्त कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को बलौदाबाजार जिले के छठवें कलेक्टर रूप में पदभार ग्रहण किया

नवनियुक्त कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को बलौदाबाजार जिले के छठवें कलेक्टर रूप में पदभार ग्रहण किया

बलौदाबाजार। जिले में नवनियुक्त कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को जिले के छठवें कलेक्टर रूप में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय सहित समस्त कर्मचारियों ने उनका यहां स्वागत किया.

 


पदभार ग्रहण करने के साथ कलेक्टर सुनील जैन ने बताया कि कोरोना से निपटना उनकी पहली प्रथमिकता रहेगी. जिले में कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए विशेष सावधानी रखी जायेगी. साथ ही उन्होंने जनता से भी संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की, जिससे इस महामारी से निपटा जा सके.

कलेक्टर जैन ने बताया जिले में हेल्थ और एजुकेशन उनकी प्राथमिकता रहेगी. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था की जाएगी. वहीं स्वास्थ्य को लेकर कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना उनकी प्राथमिकता होगी.

बता दें कि सुनील कुमार जैन बलौदाबाजार के कलेक्टर नियुक्त होने से पहले महासमुंद कलेक्टर के तौर पर कार्यरत थे.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *