राजधानी में एक कोरोना वारियर्स के संक्रमित होने की खबर
अम्बेडकर अस्पताल में थी तैनात, पति रायपुर के मंत्रालय में है पदस्थ
कॉन्टेक्ट में आये लोगों को होना होगा क्वारन्टीन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज एक ही दिन में प्रदेश में 40 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान राजधानी में एक कोरोना वारियर्स के भी संक्रमित होने की खबर आयी है। राजधानी रायपुर में कोरोना पोजेटिव आयी महिला देवेन्द्र नगर की रहने वाली है।
संक्रमित मिली महिला स्टाफ नर्स है, जो प्रदेश के सबसे बड़े अम्बेडकर अस्पताल में पदस्थ है। वो लगातार ड्यूटी भी कर रही थी, पिछले कुछ दिनों से महिला नर्स की तबियत ठीक नहीं लग रही थी, जिसकी वजह से उसका सैम्पल लिया गया था। देर शाम महिला की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है।
महिला नर्स को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। वही देवेन्द्र नगर एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अस्पताल नर्स के पोजेटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि नर्स की ड्यूटी कहां लगी थी? अस्पताल में महिला संक्रमित हुई या फिर मेकाहारा से बाहर कहीं और किसी के संपर्क में आने से वो वायरस की चपेट में आयी।
अब स्वास्थ्य विभाग नर्स के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में आये लोगों की पतासाजी कर उन्हें क़वारन्टीन करने की तैयारी में है। वहीं पति मंत्रालय में बाबू है, लिहाजा मंत्रालय में उस बाबू के संपर्क में आये लोगों को भी क़वारन्टीन किया जाएगा।