आज से घरेलू उड़ानों का सफर जो शुरू….पांच साल का एक बच्चा फ्लाइट में बैठकर दिल्ली से बेंगलुरु आया
नई दिल्ली। आज से घरेलू उड़ानों का सफर जो शुरू हुआ उसमें भावुकता से भरी एक खबर सामने आई। पांच साल का एक बच्चा अकेले फ्लाइट में बैठकर दिल्ली से बंगलूरू आया। बेंगलूरु एयरपोर्ट पर उसे देखते ही मां रो पड़ी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना लॉकडाउन के कारण पिछले कई हफ्तों से घरेलू उड़ानें बंद थीं। आज से जब घरेलू उड़ानों की शुरुआत हुई तीन महीने दूर रहने के बाद विहान अपनी मां से मिला। वह दिल्ली से बेंगलूरू अकेले विमान से आया। विहान शर्मा की मां मंजरी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा उनके एवं पिता के साथ दिल्ली अपने दादा-दादी से मिलने आया था। कुछ दिन बाद विहान को हम दादा-दादी के पास छोड़कर वापस आ गए। इसके कुछ ही दिन बाद देश में लॉकडाउन हो गया। पिछले तीन महीने से अपने दादा-दादी के साथ दिल्ली में था। सोमवार को जैसे ही दिल्ली से फ्लाइट शुरू होने की खबर मिली मैंने तुरंत उसकी टिकट बुक कराई। विहान को फ्लाइट स्टाफ ने मुझ तक सुरक्षित पहुंचाया। विहान को देखते ही आंखों में आंसू आ गए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए चाहकर भी मैं उसे गले नहीं लगा पाई।