बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने राज्य सरकार स्टेशन में ही सैम्पल जांच कराए – सुनील सोनी
रायपुर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर सांसद सुनील सोनी द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अन्य राज्यो से आने वाले श्रमिक भाइयो के सेम्पल टेस्ट करने हेतु मुख्यमंन्त्री को पत्र लिखा गया है जिसमे कहा गया है कि अन्य राज्यो से आ रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों मे प्रत्येक डिब्बो में दो दो श्रमिको की सेम्पल जांच की जाए जिससे कि संक्रमण की जांच में सकारात्मक पहल हो सके
श्री सोनी ने कहा कि 22 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान संबंधित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का इस ओर आकृष्ट किया कि बाहर से आने वाले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म में ही लाये और कम से कम एक हजार कुर्सियां सोशल डिस्टेंसिंग में ट्रेन के डिब्बो के अनुसार प्लेटफार्म पर क्रमबद्ध लगाए। श्रमिको की प्राथमिक जांच कराने के बाद में उन्हें भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतल की व्यवस्था की गई हैं जिसे श्रमिको को देने के पश्चात निर्धारित बसों में निर्धारित स्थान पर भेजा जाएगा और यह सभी व्यवस्था सभी स्टेशनों में लागू है।
श्री सोनी ने पुनः राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक ट्रेन के डिब्बो में दो-दो सेम्पल की जांच की जाए । वर्तमान में एम्स में प्रति 2 घंटे में 48 सेम्पल की जांच की सुविधा है हम एम्स से आग्रह करेंगे कि प्राथमिकता में टेस्ट किया जाए साथ ही यदि राज्य सरकार चाहे तो रेपिट टेस्ट भी करा सकती है प्रदेश में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है यदि ऐसा किया जाए तो बड़ी सफलता हासिल हो सकती है ऐसा मेरा मानना है।