झीरम श्रद्धांजली दिवस मनाने एवं छ.ग. को षांति का टापू बनाने का संकल्प लेना ही झीरम के षहीदों को सच्ची श्रद्धांजली – अटल श्रीवास्तव
रायपुर/25 मई 2020। जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं षहर सर्वसम्मति से भूपेष बघेल सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पास करती है कि भूपेष बघेल सरकार ने 25 मई को षहीद श्रद्धांजली दिवस घोशित कर सभी से यह संकल्प लेने का अनुरोध किया है कि छ.ग.षांति का टापू बना रहे उक्त प्रस्ताव आज की बैठक में प्रदेष प्रवक्ता अभयनारायण राय ने प्रस्तुत किया जिसका समर्थन जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेष महामंत्री अर्जुन तिवारी, आषीश सिंग ठाकुर, भूवनेष्वर यादव सहित सभी प्रदेष पदाधिकारियों ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 25 मई 2013 की घटना तत्कालीन रमन सरकार की लापरवाही या दूसरी भाशा में कहे कि राजनीति शड़यंत्र था, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली, जब तक राजनीतिक दल के घोशित कार्यक्रम को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान नहीं की गई और नक्सली इसका फायदा उठाकर सामुहिक नरसंहार करने में सक्षम रहे जिसका पूरा का पूरा दोश भारतीय जनता पार्टी की सरकार का था, आज भी केन्द्र की भाजपा सरकार जांच में अवरोध पैदा करने का काम कर रही है, षहीद परिवारों को आज भी न्याय का इंतजार है, षहीद नंदकुमार पटेल, षहीद महेन्द्र कर्मा, षहीद विद्याचरण षुक्ल, षहीद उदय मुदलियार, षहीद दिनेष पटेल को मैं श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मैं नमन करता हूँ।
कार्यक्रम को विधायक षैलेष पाण्डेय, विधायक श्रीमती रष्मि सिंग, महापौर रामषरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, प्रदेष सचिव विवेका बाजपेयी ने भी संबोधित किया।
विवेक बाजपेयी अपना संस्मरण बताते हुए रो पड़े, उन्होंने कहा कि मैं उस यात्रा में षामिल था, जब भी घटना को याद करता हूँ तो सिहर उठता हूँ वर्तमान सरकार से मैं षहीदा परिवारों की ओर से मांग करता हूँ कि शड़यंत्र की जांच जल्द से जल्द पूरी कर दोशियों पर कार्यवाही हो।
जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी ने प्रदेष सरकार के प्रति आभार जताया कि राज्य सरकार ने षहीदों के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए श्रद्धांजली दिवस घोशित किया जाये।
षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने षहीद नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन तेजी से मजबूत हो रहा था, तत्कालीन रमन सरकार घबरा गई थी, जिसका नतीजा शड़यंत्र के रूप में यह घटना सामने आयी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाष बाजपेयी, दिलीप लहरिया, विधानसभा प्रत्याषी राजेष षुक्ला, राजेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अजय यादव, अरविंद षुक्ला, अमित यादव, त्रिभुवन साहू, पूर्व पार्शद चन्द्रप्रदीप बाजपेयी, सुभाश ठाकुर, पुश्पेन्द्र साहू, परम गोरख, भरत जूरयानी, मोहन बोले, बृजेष साहू, गणेष रजक, अखिलेष गुप्ता, सालिक यादव, डी.के.यादव, नवीन साहू, बंटी साहू, परदेषी धनकर आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस भवन में प्रदेष कांग्रेस के निर्देष पर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर जिला कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेष पदाधिकारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित होकर झीरम के षहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की और नमन किया।
स्व. श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस ने नमन किया एवं प्रतीमा पर फूल चढ़ाये।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं षहर ने विधायक षैलेष पाण्डेय, श्रीमती रष्मि सिंह, प्रदेष उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महामंत्री अर्जुन तिवारी, पिछड़ावर्ग प्रदेष अध्यक्ष राजू यादव, महापौर रामषरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जिला अध्यक्ष विजय केषरवानी, षहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, विधानसभा प्रत्याषी राजेन्द्र षुक्ला, राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाष बाजपेयी, दिलीप लहरिया, सुभाश ठाकुर की उपस्थिति में उनके जीवनकाल साहित्यिक क्षेत्र की उपलब्धियां और उनके बिलासपुर के प्रति लगाव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई।