चीन लद्दाख की सीमा पर तनाव बढ़ा
नई दिल्ली। भारत को कोरोना की आग में झोंकने के बाद मौके के फायदा उठाने में माहिर शातिर चीन लद्दाख की सीमा पर तनाव बढ़ा रहा है। उसने पैंगॉन्ग लेक और गाल्वन घाटी के आसपास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर सैनिकों की संख्या तेजी से बढ़ा दी है । भारतीय सेना के कड़े विरोध के बावजूद चीन ने गाल्वन घाटी में पिछले दो हफ्ते के भीतर 100 तंबू लगाए हैं। इसके अलावा बंकर बनाने से जुड़ी मशीनरी भी लाई जा रही है।