दीवान डेली नीड्स में खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ दबिश दी
कोरबा शहर के रानी रोड में चित्रा टॉकीज के पास दीवान डेली नीड्स की आड़ में व्यापारी मादक पदार्थ सिगरेट बीड़ी गुटखा व गुड़ाखू कि अवैध रूप से बिक्री कर रहा था इसकी जानकारी प्रशासन के विशेष टीम को मिली जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग व नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ आज वहां दबिश दी जहां भारी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं मामले में कार्रवाई जारी है।