छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने बैठक लिया ….निर्णय लिया कि सभी मुसलमान अपने-अपने घरों में रह कर नमाज़ अदा करेंगे
रायपुर। कोविड 19 (कोरोना वायरस) के रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान रमज़ान का पवित्र माह का अलविदा जुमा, शबे कद्र व ईदुल फ़ित्र की नमाज के सम्बन्ध में शहर के सभी मस्जिदों के ईमाम हजरात, मुतवल्ली हजरात के साथ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिजवी ने एक बैठक की। जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी मुसलमान अपने-अपने घरों में रह कर नमाज़ अदा करेंगे। मस्जिद, दरगाह, और कब्रस्तान में भीड़ जमा नहीं करेंगे। इस बैठक में बहुत ही अहम फैसला लिया गया। प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष नमाज़ मस्जिदों में न पढ़कर अपने अपने घरों में पढने का निर्णय लिया गया।