तारा चेकपोस्ट पर प्रवासी श्रमिकों की मदद में जुटा प्रशासन

तारा चेकपोस्ट पर प्रवासी श्रमिकों की मदद में जुटा प्रशासन
प्रवासी श्रमिकों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन एवं परिवहन का प्रबंध

जरूरतमंद श्रमिकों को दी जा रही चरणपादुका
रायपुर, 18 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरने वाले प्रवासी श्रमिकों की सहूलियत का राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों एवं चेक पोस्टों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य से गुजकर अन्य राज्यों में जाने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए जगह-जगह प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी से चाय, नाश्ता, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही उनको राज्य के सीमा तक पहुंचाने के लिए बसों का भी निःशुल्क प्रबंध शासन-प्रशासन द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के तारा चेक पोस्ट पर भी जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के भोजन एवं उन्हें राज्य की सीमा तक सकुशल पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। इस चेक पोस्ट पर आने वाले झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य के जरूतमंद प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क चरण पादुका छोटे बच्चों को दूध और बिस्किट पैकेट का भी वितरित किया जा रहा है। तारा चेक पोस्ट नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर कोरबा एवं सूरजपुर जिले की सीमा पर स्थित है। इस चेक पोस्ट पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड के प्रवासी श्रमिक अपने गृह राज्य जाने के लिए पहुंच रहे है। कलेक्टर सूरजपुर एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारी तारा चेक पोस्ट पर प्रवासी श्रमिकों के भोजन, परिवहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रख रहे है। यहां प्रवासी श्रमिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के लिए भी समझाईश दी जा रही है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *