खरीफ के लिए किसानों ने किया 1.45 लाख क्विंटल बीज तथा 1.67 लाख मीटरिक टन रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव
रायपुर, 18 मई 2020/ राज्य में खरीफ की खेती को लेकर किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है। खरीफ के लिए किसानों द्वारा सोसायटियों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव तेजी से किया जा रहा है। खरीफ की विभिन्न फसलों की बोआई के लिए समितियों से अब तक एक लाख 45 हजार 295 क्विंटल बीज तथा एक लाख 66 हजार 961 मीटरिक टन रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव किसानों द्वारा कर लिया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के सभी जिलों की सहकारी समितियों ने खाद एवं बीज की मांग के अनुसार लगातार भण्डारण कराया जा रहा है। अब तक सहाकरी समितियों ने 4 लाख 13 हजार 928 क्विंटल बीज तथा 5 लाख 78 हजार 76 मीटरिक टन रासायनिक खादों का भण्डारण कराया जा चुका है। ज्ञातव्य है कि राज्य में इस साल खरीफ की विभिन्न फसलों की बोनी के लिए 9 लाख 7 हजार 800 क्विंटल बीज तथा 11 लाख 30 हजार मीटरिक टन रासायनिक खाद वितरण का लक्ष्य है। समितियों में मांग के अनुसार अब तक 46 प्रतिशत बीज तथा 51 प्रतिशत खाद का भण्डारण कराया जा चुका है। कृषि विभाग ने किसानों से खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव करने की अपील की है ताकि समितियों में भण्डारण के लिए स्थान उपलब्ध हो सके। खाद बीज का अग्रिम उठाव करने से सीजन में खेती-किसानी में सहूलियत होगी।