भारत मे 18 मई से 31 मई तक लॉक डाउन 4.0 प्रभावशील
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है। लॉक डाउन 3.0 का रविवार 17 मई को अंतिम दिन था। अब 18 मई से 31 मई तक लॉक डाउन 4.0 प्रभावशील रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी। तब ये लॉक डाउन 21 दिनों के लिए था। इसके बाद लॉक डाउन 2 की घोषणा कर इसे 3 मई तक बढ़ाया गया था। इसके बाद फिर लॉक डाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा कर 17 मई तक किया गया था। रविवार को लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर इसे 31 मई तक बढ़ाया गया है।