केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस….पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले और 122 लोगों की मौत
नईदिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74ए281 हो गई है, जिनमें 47,480 सक्रिय हैं, 24,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2415 लोगों की मौत हो चुकी है।राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक 87 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4213 हो गई है और मृतकों का संख्या 117 है। आज राज्य में कोई भी मौत नहीं हुई है। वहीं ओडिशा में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के 101 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 538 हो गई है। जिसमें से 419 सक्रिय हैं, 116 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है।
वित्तमंत्री आज शाम को बताएंगी राहत पैकेज का विस्तार
बता दें कि कोरोना संकट से निपटने मंगलवार को पीएम मोदी ने देशभर के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि इस राहत पैकेज का उपयोग हर वर्ग के लिए किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बारे में विस्तार से बताएंगी।