बस्तरिया व्हाट्सएप ग्रुप में राहुल ग़ांधी के खिलाफ अपशब्द लिखे जाने के सम्बंध में युकां अध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है सब साफ हो जाएगा

बस्तरिया व्हाट्सएप ग्रुप में राहुल ग़ांधी के खिलाफ अपशब्द लिखे जाने के सम्बंध में युकां अध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है सब साफ हो जाएगा

बस्तरिया व्हाट्सएप ग्रुप में राहुल ग़ांधी के खिलाफ अपशब्द लिखे जाने के सम्बंध में युकां अध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है सब साफ हो जाएगा

कोरिया / युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पहली बार कोरिया जिला मुख्यालय पहुँचे। जहाँ उनका युकां विधानसभा अध्यक्ष संजीव सिंह उर्फ काजू एवं उनके साथियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया।

जिसके बाद बैकुंठपुर विश्रामगृह में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी ने कहा कि यूथ कांग्रेस की शक्ति हमारा लक्ष्य है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ कर कांग्रेस को मजबूत और मजबूत करना है। हमारा लक्ष्य फिलहाल संगठन का विस्तार कर उसे और मजबूत बना कर कालेज चुनाव, नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस को विजयी दिलाना है। लोकसभा में हार के कारणों पर पाढ़ी ने कहा कि विधानसभा में मुद्दे जनता से जुड़े थे लेकिन लोकसभा में मोदी जी ने जनहित के मुद्दों से जनता को भटका कर देशप्रेम का छलावा रचा है।

प्रदेश के बस्तर में बस्तरिया व्हाट्सएप ग्रुप में राहुल ग़ांधी के खिलाफ अपशब्द लिखे जाने के सम्बंध में युकां अध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। ये सब किसी एडिटर का काम है। कभी कोई दो लोग यदि किसी के खिलाफ लिखेंगे तो स्वाभाविक है कि ग्रुप में न लिख पर्सनल लिखेंगे। यह पूरी तरह एडिट किया गया रचा हुआ है। बड़े नेताओं से बात कर शीघ्र ही सायबर क्राइम सेल में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी।

सोशल मिडिया इस तरह हो रहा वायरल …

प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी से जब यह पूछा गया कि प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद युवा अपने आप को उपेक्षित महसूस करने लगे है तो उनका जवाब था ऐसी कोई खबर या शिकायत अभी तक नही है।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहा कि बहुत ही सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाया जा रहा है आज पूरे प्रदेशभर में, जैसा कि दिशा निर्देश भी मिला है।

उक्त प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता और शैलेंद्र सिंह, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, युकां अध्यक्ष संजीव सिंह, अजय सिंह , अनुपम फिलिप, सागर शर्मा, मनराखन शर्मा, मनीष बजाज, लाल दास महन्त सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *