जोगी के दिमाग को क्रियाशील करने उन्हें इयर फोन के द्वारा ऑडियो थेरेपी दी जा रही
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अत्यंत चिताजनक बनी हुई है। मस्तिष्क में आई सूजन को कम करने के लिए डॉक्टर आज दवाएं बदल सकते हैं। श्री नारायण हास्पिटल देवेन्द्र नगर की ओर से आज सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अजीत जोगी का हृ्दय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। उनके दिमाग को क्रियाशील करने का पूरा प्रयास किया जा रह है। कल से उन्हें ऑडियो थेरेपी भी दी जा रही है जिसके तहत उनके पसंदीदा गानों को ईयरफोन के माध्यम से उनके कान में लगाकर सुनाया जा रहा है। इससे यह कोशिश की जा रही है कि नेचुरल प्रक्रिया के तहत उनके मस्तिष्क को जागृत किया जाए, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है। जोगी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।