कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा ट्वीटर में लिखी गई अपमानजनक एवं अभ्रद टिप्पणी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई
रायपुर, 10 मई 2020। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी व स्व. श्री जवाहरलाल नेहरू एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा ट्वीटर में लिखी गई अपमानजनक एवं अभ्रद टिप्पणी के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों ने रायपुर के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला ने TCP 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है एवं सभी राजनीतिक पार्टियां मिलकर इस गंभीर बीमारी से लड़ रही है वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को भड़काने का प्रयास कर रहे है। ट्वीटर के माध्यम से प्रवक्ता संबित ने कांग्रेस के खिलाफ एवं देश के पूर्व सम्मानित प्रधानमंत्रियों के खिलाफ गलत टिप्पणी की है।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पुलिस से ऐसे कृत्य करने के लिए पात्रा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए IPC की धारा 499, 500,501 व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष हनी बग्गा ,निखिल चंद्राकर सहित अनेक NSUI पदाधिकारी उपस्थित थे।