पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कोको पाढ़ी और हरीश लखमा के बीच हुए व्हाट्सएप चैट को लेकर जताई नाराजगी, प्रदेश युवा कांग्रेस के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग, एसपी से की दोषियों पर कार्यवाही की मांग

पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कोको पाढ़ी और हरीश लखमा के बीच हुए व्हाट्सएप चैट को लेकर जताई नाराजगी, प्रदेश युवा कांग्रेस के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग, एसपी से की दोषियों पर कार्यवाही की मांग

पूर्व विधायक और बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा को लिखे खत में किया हैं ।
देवती कर्मा ने कहा है कि हरीश लखमा द्वारा साजिश करार दिया गया है और कोतवाली सुकमा में हरीश लखमा ने भी कड़ी कार्रवाई करने हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई है । देवती कर्मा ने आगे लिखा है चैटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ,महेंद्र कर्मा और दीपक कर्मा को लेकर अनर्गल चैटिंग किया गया है। जिसके चलते कर्मा परिवार एवं कांग्रेस जन को ठेस पहुंचा है उक्त चैटिंग को पढ़ने के पश्चात कर्मा परिवार एवं कांग्रेस जन दुखित हुए हैं ।
देवती कर्मा ने मांग की जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा द्वारा कराए गए रिपोर्ट का समर्थन करते हुए दंतेवाड़ा में भी संबंध में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का समर्थन किया है । देवती कर्मा ने आगे लिखा है स्वर्गीय महेंद्र कर्मा और दीपक कर्मा कांग्रेस पार्टी के सम्मानित सदस्य हैं और चैटिंग में उक्त दोनों को लेकर भी अनर्गल चैट किया गया है इस कारण हम भी चैटिंग करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई शीघ्र से शीघ्र चाहते हैं ।
बता दे कि बस्तरिया व्हाट्सअप ग्रुप में हरीश कवासी लखमा और कोको पाढ़ी के बीच चैटिंग हुआ था जिसको लेकर देवती कर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई है ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *