छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर तूफान भी आ सकते हैं
दिल्ली। देशभर में मई के मौसम में भी तापमान में तेजी नहीं है। इसे मौसम की मेहरबानी कहें या फिर मोसम का कहर। देश के कई हिस्सों में आंधी पानी से दर्जनों लोगों की मौत हो गई।
भारतीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस हफ्ते छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर तूफान भी आ सकते हैं। विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इन हवा के दबाव के कारण पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आंधी भी आ सकती है।
मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम भविष्यवाणी केंद्र ने कहा कि अगले 36 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत के एक बड़े हिस्से में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी। इतना ही नहीं देश के मैदानी इलाकों में इस हफ्ते आंधी और पानी का दौर जारी रहेगा। गौरतलब है कि यूपी समेत देश के कई मैदानी इलाकों में भीषण आंधी पानी से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई है। इसलिए इस हफ्ते लोगों से खास सतर्कता बरतने की भी सलाह दी जाती है।