विधायक बृहस्पत सिंह ने रामानुजगंज विधानसभा के 685 मजदूर जो लॉकडाउन के कारण देश के अन्य प्रदेशों में फंसे हैं उनकी सूची मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित कर सभी को उनके गृह ग्राम एवं गृह जिले तक लाए जाने का अनुरोध किया
रामानुजगंज। विधायक बृहस्पत सिंह ने रामानुजगंज विधानसभा के 685 मजदूरों जो लॉकडाउन के कारण गुजरात आंध्र प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनकी सूची मोबाइल नंबर एवं पता के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रेषित कर सभी को उनके गृह ग्राम एवं गृह जिले तक लाए जाने का अनुरोध किया है।
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के मजदूर लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंस गए हैं जिनके रहने खाने में काफी दिक्कत हो रही है मजदूर भी बहुत विवश हो चुके हैं जिन्हें यथाशीघ्र अपने गृह जिले या गृह ग्राम लाए जाने की आवश्यकता है। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में मजदूरों का नाम स्थाई निवास का पूरा पता एवं वर्तमान पता जिस कंपनी उद्योग अथवा जहां कार्य कर रहे हैं एवं प्रदेश का जिक्र उनके मोबाइल नंबर सहित किया है। रामानुजगंज विधानसभा के 685 मजदूर लॉकडाउन के कारण गुजरात, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा तेलंगाना केरल सहित प्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। जिनके उनके गृह ग्राम एवं गृह जिले में वापस बुलाए जाने की मांग विधायक ने की है। विधायक ने मजदूरों को लिखा पत्र- विधायक बृहस्पत सिंह ने जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा वही मजदूरों को भी पत्र लिख सभी से अपील की है कि आप हमारे बलरामपुर रामानुजगंज जिले के मजदूर भाई 16 राज्यों के 685 लोगों आपने अपना नाम पता स्थान मोबाइल नंबर मुझे अवगत कराया यदि किसी मजदूर भाई का नाम छूट गया हो या पता गलत हो गया हो तत्काल मेरे व्हाट्सएप नंबर पर या मेरे सहयोगी के नंबर पर 24 घंटे के अंदर भेजें ताकि हम आपके लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें।