मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी श्रमिकों से कहा वापस लाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी श्रमिकों से कहा वापस लाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जो श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनके लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी श्रमिकों से कहा है कि वे बिल्कुल भी न घबराएं. उन्हें वापस लाने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. मजदूर अपने पास के पुलिस स्टेशन और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहे. हमने सभी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर में सूचना दे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने के लिए अब तैयार है. बाहर जहाँ कहीं भी जो कोई प्रदेश का नागरिक फंसा है हम सभी को उनकी चिंता है. हम सभी को सुरक्षित वापस लेकर आएंगे. आप धर्य रखिए।

आपको बता दें कि श्रमिकों लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कल से हो रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरात, पंजाब, लखनऊ, बिहार और दिल्ली से चलेगी. इन ट्रेनों की जानकारी आप इस शेड्यूल में देख सकते हैं.

स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिक, छात्र, या प्रदेश के अन्य यात्रियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक एप जारी किया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी जानकारी उसमें दे सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें.  जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. जैसे-जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलती जायेगी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जहां ज्यादा लोग हैं वहां अनुमति के बाद कई चरणों मे ट्रेन चलाई जाएगी.

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है-http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx  है। इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से
छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे.

इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *