लॉक डाउन के बाद प्रदेश में बिगड़े अर्थ व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

लॉक डाउन के बाद प्रदेश में बिगड़े अर्थ व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

रायपुर– कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के बाद प्रदेश में बिगड़े अर्थ व्यवस्था को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में सीएम भूपेश ने राज्य के हालत और आर्थिक समस्याओ को लेकर 30 हजार करोड़ का राहत पैकेज माँगा और तत्काल करोड़ की राशि जारी मांग की है।

सीएम बघेल कि 48 दिनों समय से लॉक डाउन है, राज्य के सभी व्यापारिक संस्थाए बंद है। केंद्र सरकार ने जिलों को रेड ग्रीन और ऑरेंज जोन में बाटकर कर दुकाने चालू करने कहा है पर मरीज मिलने से वो रेड जोन में आ जायेगी। ऐसे में दुकान पुनः बंद करना पड़ेगा, ये व्यापारियों के लिए दोहरा नुकसान है। व्यापारियों में असंतोष बढ़ेगा।

राज्य के भीतर संस्थाओ के निर्धारण के जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दे, ताकि वे अपने अनुसार राज्य के अन्दर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां के संचालन कर सके कर।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक तुलनात्मक रूप से कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है।

राज्य में आपदा से निपटने के लिए संपूर्ण तंत्र को यथासंभव सुदृढ़ किया जा रहा है। लाॅकडाउन की लंबी अवधि के कारण राज्य में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे लाखों परिवारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। 17 मई के बाद लॉकडाउन के संबंध में स्थिति क्या रहेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले भी  प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था अब दोबारा पत्र लिख तत्काल राहत पैकेज देने की मांग की है।।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *