15 साल तक प्रदेश की जनता को शराब की नदिया बहाकर दारुवाला बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने लोग गरीबो का शोषण किया : सुशील शर्मा

15 साल तक प्रदेश की जनता को शराब की नदिया बहाकर दारुवाला बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने लोग गरीबो का शोषण किया : सुशील शर्मा

सिमगा । छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अनर्गल टिप्पणी भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा करने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील शर्मा ने कहा कि सूपा बोले तो बोले अब छलनी भी बोल रही है 15 साल तक लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को शराब के नशे में डुबाकर, गली-गली और शहर -शहर में शराब की नदिया बहाकर दारुवाला बाबा के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले लोग जिन्होंने गरीबों का हर पल शोषण किया हो ऐसे लोगो के दुवारा बेदाग, ऊर्जावान, ईमानदार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाने से लगता है कि विधायक शिवरतन शर्मा अब अपना मानसिक संतुलन खोते जा रहे है, और रामायण के कुम्भकर्ण की तरह निद्रा में लीन होते जा रहे है, निंद्रा के टूटने पर इन्हें भूपेश बघेल ही दिखाई देता है उनके विकासशील प्रदेश और खुशहाल जनता जनार्दन दिखाई नही देती इस कारण अनर्गल आरोप लगाने से बाज़ नही आते।

सुशील शर्मा ने आगे कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है, इससे जन मानस को दूर रहना चाहिये किन्तु 15 साल की लगी आदत एकाएक तभी छूट सकती है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शराब बंदी की घोषणा करें, जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे एकाएक नोट बंदी की और लॉक डाउन की घोषणा की है।हमारी सरकार अपनी घोषणा पत्र को पूरा करने कटिबद्ध है और घोषणाओं को एक के बाद एक पूरा करने में लगी हुई है, हमे क्या करना चाहिये ये हमारे मुखिया को अच्छी तरह मालूम है, विधायक जी आप धैर्य रखें पूरे प्रदेश में आपको नया छत्तीसगढ़ी समाज और नवा छत्तीसगढ़ देखने को मिलेगा, सामाजिक बुराई को हमारी सरकार जन जन के विश्वास से, सामाजिक जनचेतना से समाप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
शिव रतन शर्मा जी आप बताये की भा जा पा के समर्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रदेश की जनता को 15 -15 लाख रुपिया उनके खाते में कब जमा कर रहे है, 2 करोड़ बेरोजगार युवाओ को रोजगार कब दे रहे है, विदेशो में जमा भारत का काला धन वापस कब ला रहे है, आपने क्षेत्र की जनता से भाटापारा में स्वतंत्र जिला बनाने, धान संग्रहण केंद्रों में हुऐ करोड़ो रूपये के धान घोटाले की जांच कराने, कन्या महाविद्यालय बनाने, प्रमुख रेलगाड़ी का रेलवेस्टेशन में ठहराव सहित अनेक जनता से किये वादों को कब पूरा करा रहे है।
हमारे नेता भूपेश बघेल पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर पहले देखना चाहिये क्योंकि जिनके खुद के घर शीशे के होते है ओ दुसरो के घरों पर पत्थर नही मारते है।
छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र भूपेश बघेल ने सबसे पहले गरीब और मेहनतकस किसानो को कर्जा से मुक्ति देकर हमारी माताओ और बहनों का सम्मान किया, किसानों को धान का प्रति किवंतल समर्थन मूल्य 2500 रुपिया दिया, आदिवाशी भाइयो को उनकी जमीन वापस दिलाई, गांव गांव में मनरेगाकर्मियों को काम देकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का नाम बढ़ाया ऐसे माटी पुत्र पर आरोप लगाना और इस समय जब देश कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी बीमारी से लड़ाई लड़ रही है तब जब राजनीति की नही देश हित और प्रदेश हित के साथ जनता जनार्दन की जीवन रक्षा करने हम सब प्रण प्राण से जुटे हुये है यह निंदनीय और अशोभनीय है।शिव रतन शर्मा के आरोपो का जवाब जनता ने अभी नगर, पालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत में दिया है आगे सन 2023 के विधानसभा चुनाव में निश्चित ही देगी जब लोहा से लोहा टकरायेगा और पुरे प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी का राज आयेगा।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *