मोतीलाल वोरा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया, पीएम केयर फंड में से राज्य सरकारों को भी उचित अनुपात में धन उपलब्ध कराया जाए

मोतीलाल वोरा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया, पीएम केयर फंड में से राज्य सरकारों को भी उचित अनुपात में धन उपलब्ध कराया जाए

 

दिनांक/04 मई 2020। समस्त विश्व में कोविड 19 के संक्रमण के कारण हुई अप्रत्याशित लाक डाउन में न केवल विकसित एवं विकासशील देशों को अपितु संसाधन बहुल देशों को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है।

संघीय व्यवस्था में केंद्रीय राजस्व को केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किया जाता है और निश्चित अनुपात में राज्यों को बांटा जाता है। इस प्रकार प्राप्त धन राज्य सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा होता है। वर्तमान में आये लॉकडॉउन के कारण भारत सरकार का जीएसटी व अन्य करो का संग्रह न के बराबर रहा, जिससे न सिर्फ केंद्र सरकार की तकलीफ में आई, बल्कि सारी राज्य सरकारों को भी तंगी का सामना करना पड़ा।

केंद्र सरकार ने वर्तमान अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए देश-विदेश से आ रहे दान को एकत्र करने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड की स्थापना की। हमारे देशवासियों ने जैसा कि वे ऐसी परिस्थितियों में ऐसा करते आए हैं, बढ़-चढ़कर दान दिया। काफी धन एकत्र हुआ है, हालांकि वह इतना नहीं है कि अकेले कोविड 19 की लड़ाई में प्राप्त पड़ सके। लेकिन यह फंड भारत सरकार को कुछ रहा था देता है।

चूंकि संघ और राज्य दोनों को आर्थिक तंगी हुई है जिसमें राज्यों को ज्यादा कष्ट हुआ। पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मोतीलाल वोरा ने आज दिनांक 4 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पीएम केयर फंड में से राज्य सरकारों को भी उचित अनुपात में धन उपलब्ध कराया जाए जिससे कि उनके वित्तीय संकट निवारण कुछ हद तक हो सके।

मोतीलाल वोरा

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *