उद्यानिकी फसलों के नुकसान के एवज में किसानों को 14.39 करोड़ का भुगतान
रायपुर, 30 अप्रैल 2020/ खरीफ सीजन 2019 के अंतर्गत उद्यानिकी फसलों के नुकसान के एवज में राज्य के 10 हजार 270 किसानों को 14 करोड़ 39 लाख रूपए की दावा राशि का भुगतान किया जा चुका है। खरीफ 2019 में राज्य के 11 हजार 475 किसानों ने अपनी उद्यानिकी फसलों को मौसम आधारित फसल बीमा कराया गया था।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि इस साल रबी सीजन में भी राज्य के 12 हजार 401 किसानों ने अपनी उद्यानिकी फसलों का बीमा कराया है। हाल ही में हुई असामायिक वर्षा, ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान की वजह से उद्यानिकी फसलों को क्षति पहुंची हैं, जिसका आंकलन किया जा रहा है। उद्यानिकी फसलों के नुकसान को देखते हुए राज्य के कृषकों को बड़ी दावा राशि मिलने की संभावना है। मौसम आधारित फसल बीमा के अंतर्गत उद्यानिकी फसलों बीमित करने के लिए कृषकों को मात्र 5 प्रतिशत राशि प्रीमियम के रूप में देनी होती है। प्रीमियम की शेष राशि का भुगतान केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा किया जाता है।