छत्तीसगढ़ में 9 और केस कोरोना possitive सामने आया….अब छत्तीसगढ़ में सूरजपुर का प्रतापपुर इलाक बना हॉटस्पॉट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 27 अप्रैल 2020 की देर रात 9 और कोरोना positive केस सामने आए हैं। इस तरह अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने की संख्या 46 हो गई है। हालांकि इसमें से 34 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 27 अप्रैल मंगलवार की शाम सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद हुए रैपिड टेस्ट में वहां 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले ।
इसमें एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है। यह कॉन्स्टेबल क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर था। अचानक मिले 9 कोरोना पाज़िटिव मामले के बाद सूरजपुर जिले का प्रतापपुर इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। इसके पहले कोरबा जिले के कटघोरा में 1 दर्जन से अधिक मामले सामने आने के बाद वह इलाका को रोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। सूरजपुर में कोरोनावायरस पाए जाने की पुष्टि आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर दी है।