कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रयास संस्था के बालक और बालिका छात्रावास में ठहरे कोटा से रायपुर पहुंचे बच्चों से मुलाकात की
रायपुर। कलेक्टर डॉ.एस.भारती दासन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने प्रयास संस्था के बालक और बालिका छात्रावास में ठहरे कोटा से रायपुर पहुंचे बच्चों से मुलाकात की। दोनों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अब अपने गृह राज्य में है। भोजन, निवास सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गाइडलाइन के अनुसार उनके, उनके परिवार के और सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरसंभव सावधानी बरतने की जरुरत है। यहां चिकित्सा,सुरक्षा के साथ पढाई का नैसर्गिक वातावरण भी है। इसी तरह वे आगे भी अपने धैर्य,शांति और हिम्मत को बनाए रखें। अपने पालकों और माता-पिता को अपनी सकुशलता की जानकारी दे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के दौरान फंसे छतीसगढ के विभिन्न जिलों के 719 छात्र-छात्राओं का आज सुबह से रायपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। ये बच्चें कोटा से परसों रात रवाना हुए थे। ऐहतियात के तौर पर इन बच्चों को 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।इन बच्चों को रायपुर में चिन्हित किये गए प्रयास आवासीय विद्यालय,बालक छात्रावास सड्डू, प्रयास आवासीय विद्यालय बालिका छात्रावास गुढियारी,ज्ञान गंगा स्कूल छात्रावास,एनएच गोयल स्कूल छात्रावास और राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र में ठहराया गया है।