भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से की चर्चा
रायपुर। भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से चर्चा की। कैबिनेट सचिव ने कहा कि सभी राज्यों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य सचिवों से रेपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी भी ली। कैबिनेट सचिव ने जिला अस्पतालों में आईसोलेशन,आईसीयू बेड और कोविड-19 अस्पतालों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से राज्यों के शासकीय और निजी अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग सहित अस्पतालों में उपलब्ध वेंटीलेटर की स्थिति की भी समीक्षा की गई। कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों में कोरोना के टेस्टिंग और इलाज के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र से समुचित समन्वय बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।इस दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना के 37 पॉजीटिव प्रकरण थे, जिसमें से 5 केस एक्टिव है और उनका इलाज चल रहा है, शेष मरीज स्वस्थ हो गए हंै। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राज्य में स्थिति नियंत्रित और संतोषप्रद है।केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और जन स्वास्थ्य को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से विस्तार से चर्चा की। कैबिनेट सचिव ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और इससे बचाव के हर संभव उपाय करें। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के स्वास्थ्य लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है। कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई। छत्तीसगढ़ रायपुर से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में डीजीपी डीएम अवस्थी, निहारिका बारिक सिंह और खाद्य एवं परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह शामिल हुए।