संदीप साहू ने की मेडिकल उपकरण मास्क ग्लब्स सेनेटाइजर समेत आवश्यक दवाइयों से तत्काल GST हटाने की मांग.

संदीप साहू ने की मेडिकल उपकरण मास्क ग्लब्स सेनेटाइजर समेत आवश्यक दवाइयों से तत्काल GST हटाने की मांग.

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य और साहू समाज के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने मांग की है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान करने मेडिकल उपकरण मास्क, ग्लब्स, हैंडवाश, सेनेटाइजर के साथ-साथ आवश्यक दवाओं जैसे पैरासिटामोल क्लोरोक्वीन ajithromysin आदि से जीएसटी तत्काल हटाया जाए। कोरोना के विरुद्ध इस जंग में सरकार के साथ जनता को भी बराबर की भागीदारी निभा रही है। ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि मेडिकल उपकरण एवं दवाओं जैसे बुनियादी सुविधाओं पर जीएसटी में छूट दी जाए ताकि आम जनता को ऐसे समय राहत मिले और यह जंग जीती जा सके।
उन्होंने आगे लोगों से अपील की है कि युवा कांग्रेस के अभियान “हैशटैग जीएसटी फ्री कोरोना” से जुड़कर इस मांग को मजबूती प्रदान करें। ज्ञात हो कि संदीप साहू के नेतृत्व में युवाओं द्वारा जरूरतमंदों को हजारों पैकेट राशन सामग्री एवं मास्क वितरण एवं कमल विहार में फंसे मजदूरों को अनाज वितरण किया जा चुका है। इस मुश्किल घड़ी में संदीप साहू स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करके राहत कोष में राशि जमा करने लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस एवं सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने लोगों को जागरूक करने का काम भी संदीप साहू अपने साथियों के साथ कर रहे हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *