मानसून पूर्व खाद-बीज का भण्डारण और वितरण शुरू….जशपुर जिले में 1600 क्विंटल खाद-बीज उपलब्ध
रायपुर, 22 अपै्रल 2020/ प्रदेश में आगामी 10 जून तक मानसून आने की संभावना बतायी गई है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में इस वर्ष मानसून सामान्य रहने की जानकारी दी गई है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण किया जा रहा है। जिलों में वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। जशपुर जिले के सोसायटियों में एक हजार 600 क्विंटल खाद-बीज का भण्डारण कर लिया गया है। वहां के कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने जिले के किसानों से खाद-बीज का अग्रिम उठाव करने की अपील की है।
जशपुर के कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 15 हजार 180 क्विंटल धान बीज भण्डारण लक्ष्य के विरूद्ध अब तक सभी सहकारी समितियों में 1600 क्विंटल धान-बीज का भण्डारण कर लिया गया है। अन्य अनाज एवं दलहन 525 क्विंटल, तिलहन 195 क्विंटल का भण्डारण का कार्य मई के प्रथम सप्ताह तक करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया कि कुल खाद भण्डारण 15 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध 5 हजार 508 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण हो चुका है। लॉकडाउन को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे समय पूर्व खाद बीज का अग्रिम उठाव करके अपने घरों में रख लें। किसानों को खाद-बीज लेने के समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने कहा गया है। बताया गया कि जिले में जल संरक्षण के कार्य को प्राथमिकता दिया जा रहा है। इससे किसानों को रबी के मौसम में सिंचाई के लिए ज्यादा पानी मिल सकेगा। जिले में किसानों को अतिरिक्त रोजगार दिलाने के लिए बांस मिशन के तहत् 81 हैक्टेयर में बास का रोपण किया जा रहा है।