विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं विधायक भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
मोदीभक्ति में लीन भाजपा नेता लॉक डाउन के एक महीना बीत जाने के बाद नींद से जागे, राज्य के बाहर फंसे छात्र मजदूरों की जताई चिंता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के हित के लिए प्रधानमंत्री से 30 हजार करोड़ का पैकेज मांगे तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों?
ताली थाली और दीया जलाने तक सीमित भाजपा नेताओं को लॉक डाउन के एक महीना बाद छत्तीसगढ़ के बाहर फंसे छात्र मजदूर की याद आई
रायपुर /22 अप्रैल 2020 /विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं भाजपा विधायक व प्रवक्ता शिवचरण शर्मा के बयान का कांग्रेस ने कड़ा जवाब दिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ को कोरोना महामारी संकट से बचाए रखने के लिए लिए केंद्र सरकार एवं डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन का पालन कर रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं भाजपा प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा छत्तीसगढ़ की जागरूक संवेदनशील कांग्रेस सरकार से सवाल करने से पहले केंद्र सरकार से पूछे? जो बिना तैयारी चंद घंटे में देशभर में लॉक डाउन की घोषणा कर दिए। जो जहां पर है उनको वहीं पर रहने की हिदायत दिए ।केंद्र सरकार के गलतियों का खामियाजा देश भर की जनता भुगत रही है लॉक डाउन महीना बीत जाने के बाद भी आज बेबस लाचार मजबूर मजदूर भूखे नंगे पांव सड़कों में भटक रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने सबसे पहले केंद्र सरकार को महामारी संकट के संदर्भ में चेताया था उसी दिन से राज्य की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कोरोनावायरस संकट से निपटने तैयारी शुरू कर दी थी जिसका आज परिणाम है कि कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने में छत्तीसगढ़ सफल हुआ हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समय पर सही फैसले लिये गये। कोरोना को देखते भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से दूरी बनाएं स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों को बंद करवाएं 18 मार्च से धारा 144 लागू की। समय-समय पर पुरैना महामारी को रोकने के लिए जनहित में अनेक कड़े फैसले लिए जिसका छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता ने समर्थन किया और सहयोग किया लॉक डाउन के दौरान गरीब मजबूर असहाय निशक्तजन को भरपेट भोजन मिले इसकी व्यवस्था किए राज के 65लाख राशन कार्ड धारी परिवारों को 2 माह का राशन नमक शक्कर दिए।जून माह का राशन भी दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान और मध्यान भोजन के सूखा राशन को हितग्राहियों को देकर कुपोषण के खिलाफ चल रहे अभियान को सुचारू रूप से चलाएं। लॉक डॉन के दौरान मनरेगा के तहत 5 लाख लोगों को रोजगार दिए। राज्य के बाहर फसे मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था उनको तत्कालिक खर्चे के लिए धनराशि मुहैया कराएं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लाक डाउन के एक महीना बीत जाने के बाद मोदी भक्ति में लीन भाजपा नेताओं की नींद टूटी है अब उनको राज्य के बाहर फंसे छात्र मजदूर की याद आ रही है? जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के बाहर पढ़ने लिखने कोचिंग करने गए छात्रों की चिंता करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा किये । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेताओं से सवाल पूछे केंद्र सरकार के द्वारा मजदूरों को ₹500 नगद 5 किलो चावल और 1 किलो दाल दिया जा रहा है भाजपा नेता बताएं इतने कम राशन में 40 दिन के लॉक डॉउन में मजदूरों के परिवार का पेट कैसे भरेगा? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार कोरोना महामारी संकट के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के लिए 30 हजार करोड रुपए की राहत राशि की मांग कर रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ के किसान छोटे व्यापारी मजदूर की मदद की जा सके और आर्थिक गतिविधियों का संचालन में शुरू हो सके ऐसे में भाजपा नेताओं का पेट में दर्द क्यों हो रहा है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार संवेदनशील सरकार है सभी वर्गों की चिंता करती है राज्य में रहने वालों के अलावा राज्य के बाहर पढ़ने गये छात्र काम करने गए मजदूरों को भी राहत सामग्री रहने खाने की सुविधा पहुंचाई गई ।भाजपा के नेता छात्र मजदूरों के शुभ चिंतक होने बनावटी चोला ओढ़कर कोरोना संकट महामारी के दौर में राजनीतिक करे रहे है।