पीलिया मरीजों की पहचान के लिए डोर-टू-डोर सर्वे के निर्देश 

सीएमएचओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित पीलिया नियंत्रण
रायपुर, 20 अप्रैल 2020/ पीलिया नियंत्रण कार्यक्रम के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ सुभाष पांडेय ने आज गुढ़ियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सभी 17 काॅम्बेट टीम की संयुक्त बैठक लेकर रायपुर शहर में पीलिया नियंत्रण की स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने शहर के उन इलाकों में, जहां नए मरीज मिल रहे हैं वहां काॅम्बेट टीम के सदस्यों को महिला आरोग्य समिति एवं मितानिन के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे कर लक्षण के आधार पर नये मरीजों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं ताकि तत्परता से उनका इलाज किया जा सके। डाॅ. पांडेय ने काॅम्बेट टीम एवं मितानिन को सर्वेक्षण के दौरान लोगों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता की रेण्डम  जांच करने को कहा है, ताकि दूषित पेयजल के स्रोत का पता लगाया जा सके।
डाॅ. पाण्डेय ने काॅम्बेट टीम को अपने-अपने इलाके में नियमित रूप से परीक्षण सत्र आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। डाॅ. पांडेय ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां भर्ती पीलिया के मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। रायपुर शहर में पीलिया के संक्रमण की रोकथाम एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0771-2535304 है। डाॅ. पांडेय ने बताया कि आज 7 पीलिया के मरीजों को स्वस्थ होने के बाद जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 70 पीलिया के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इन मरीजों का भी फाॅलोअप भी विभाग के अमले द्वारा लगातार किया जा रहा है साथ ही लोगों को खानपान एवं पेयजल के सेवन में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। पीलिया प्रभावित इलाकों में लोगों को पानी को उबालकर पीने तथा क्लोरीन टेबलेट से जल शुद्धिकरण कर उपयोग करने की समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती पीलिया के 67 मरीजों का  उपचार जारी है, उनकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *