राजधानी के माना बस्ती में मामूली विवाद में अपने दोस्त की कुदाली से हमला कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर. राजधानी के माना बस्ती में मामूली विवाद में अपने दोस्त की कुदाली से हमला कर हत्या कर दी. घटना बीती रात शुक्रवार की है. आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया था. शनिवार सुबह लोगों को हत्या की जानकारी हुई. तत्काल इसकी सूचना माना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में मृतक के दोस्त पर शक हुआ. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे दलदल सिवनी इलाके से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजन कुमार गौतम एवं मृतक जितेन्द्र कुमार शर्मा पिता योगेन्द्र शर्मा (30 साल) ग्राम कम्मी जिला बेगुसराई (बिहार) दोनों माना बस्ती में दीपक गुप्ता के फीचर दुकान में काम करते थे. दोनों उदय राम साहू के बाड़ी माना बस्ती में बने कमरे में एक साथ किराये से रहते थे. मृतक छोटी-छोटी बातों को लेकर आरोपी से गाली-गलौच करता था तथा रुम में लगे पंखा को मृतक अपनी तरफ कर लेता था.
शुक्रवार रात को सोने के समय जितेंद्र ने राजन के बिस्तर को लात से मार दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हो गया. इस दौरान जितेंद्र ने राजन को गाली देकर थप्पड़ मार दिया. इसी बात से क्षुब्ध होकर जितेन्द्र शर्मा को जान से मारने की नियत से कमरे में रखे कुदाली से उसके सिर में वार कर दिया. उसके सिर से खून निकलने लगा. तब भी मृतक नहीं मरा है, सोंच कर आरोपी लकड़ी काटने की आरा से मृतक के गर्दन को काट कर फरार हो गया. जिसकी पतासाजी कर पुलिस ने आज आरोपी को हिरासत में ले लिया