केंद्रीय मंत्री एवं सेंट्रल वक्फ काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने पूरे देश के वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली….घर से ही धार्मिक आयोजन करने की अपील
- अप्रैल से रमजान की हो रही है शुरुआत
- घर से ही धार्मिक आयोजन करने की अपील
- मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ बोर्डों को दिए निर्देश
रायपुर / केंद्रीय मंत्री एवं सेंट्रल वक्फ काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने पूरे देश के वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़वी ने भी छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के द्वारा कोरोना संक्रमण में प्रदेश की जनता के लिए किए गए सहयोग कार्य मुस्लिम समुदाय को समय समय पर अपील जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्देश जारी करना वक्फ संपतियों के रख रखाव, तथा विवादित वक्फ संपतियों को मुक्त कराने जैसे सराहनीय कार्यों से उन्हें अवगत कराया यही नही श्री नक़वी को कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन काल मे सभी वर्ग समुदाय के लिए दूध पानी सहित खाद्य सामग्री वितरण की जानकारी भी उन्हें दी गई छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सलाम रिज़्वी द्वारा छग प्रदेश में लॉक डाउन में अन्य प्रदेश सहित हरियाणा के फंसे कामगार मजदूरों को उनके रहवास और खान पान व्यवस्था की जानकारी भी दी जिसकी सेंट्रल वक्फ काउंसिल अध्यक्ष ने छग राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़्वी के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा अनेक भविष्य की योजनाओं के संदर्भ से भी उनसे चर्चा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय नक़वी ने उन्हें रमज़ान महीने में मुस्लिम समुदाय द्वारा रखे जाने वाले रोजे और इबादत के भावी योजनाओं के बारे में अपनी राय रखने की बात कहीं जिसमे रमज़ान के महीने में किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग एवं धारा 144 का पालन मुस्लिम समुदाय से कराया जाए इस की भावी रणनीति , व्यवस्था को किस प्रकार सुनिश्चित किया जाए इस पर भी चर्चा कर अपनी राय रखने की बात कही श्री सलाम रिज़्वी ने केंद्रीय वक्फ कॉउंसिल अध्यक्ष अब्बास नकवी को आश्वस्त किया कि छग प्रदेश में वक्फ बोर्ड की तरफ से समस्त मदरसा,कब्रस्तान,ईदगाह,मदरसा,इमामबारगाह, इत्यादि धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों,प्रशासकों एवं सदस्यों को एडवाइजरी जारी कर लॉक डाउन और धारा 144 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है तथा त्वरित समस्या निराकरण के लिए वक्फ बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका निपटान किया जा रहा है तथा जारी निर्देशों का पालन सभी लोग कर रहे है रिज़्वी ने कोरोना संक्रमण को लेकर व्हाट्सएप, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, के द्वारा वर्ग विशेष के लिए फेंक न्यूज चलाकर भाईचारा और सामाजिक सौहाद्रता बिगाड़ने की बात कहीं तथा इस पर तत्काल लगाम कसने की बात कही जिसके रोकथाम का आश्वासन केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश भर के वक्फ बोर्ड अध्यक्षो के चर्चा के दौरान उनके कार्यपालन अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।