मुख्यमंत्री की पहल पर मृतक श्रमिक के परिवार को मिली त्वरित सहायता

मुख्यमंत्री की पहल पर मृतक श्रमिक के परिवार को मिली त्वरित सहायता
श्रम विभाग द्वारा परिवार को दी गई 1.05 लाख रूपए की सहायता
क्षतिपूर्ति के रूप में नियोजक से मृतक के परिवार को दिलाया गया 2.20 लाख रूपए

रायपुर, 16 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (त्रिवेणीपुरम) में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक श्री कमल साहू की मृत्यु पर उनके परिवार को त्वरित सहायता प्रदान की गई है। श्री बघेल ने श्री कमल साहू के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद के निर्देश श्रम विभाग को दिए। जिस पर राज्य नोडल अधिकारी एवं श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि वोरा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग के अधिकारियों ने उत्तरप्रदेश में संबंधित नियोजक से समन्वय कर मृतक के परिवार को तत्काल 20 हजार की सहायता प्रदान कराई गयी, वहीं क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख अतिरिक्त राशि प्रदान करने को कहा गया, जिसमें नियोजक द्वारा मृतक के परिवार को एक लाख रूपए की राशि प्रदाय कर दी गई है तथा एक लाख रूपए और देने के लिए सहमति दी गयी है। छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग द्वारा विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना के तहत मृतक श्रमिक के परिवार को एक लाख पांच हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई है, जिसमें एक लाख रूपए दुर्घटना मृत्यु के तहत तथा पांच हजार रूपए अंत्येष्टी के लिए सहायता राशि मुहैया करायी गई है। उल्लेखनीय है कि मृतक श्री कमल साहू निर्माणाधीन मकान की तराई (दीवारों में पानी  डालने) के लिए टूल्लू पंप चालू करते समय कंरेट लगने से मृत्यु हो गयी। मृतक मुंगेली जिले के ग्राम उमरिया निवासी हैं, जो प्रयागराज उत्तरप्रदेश रोजी-रोटी के लिए गए थे। वहां मृतक के साथ उनके दो और भाई और उनके परिवार भी रोजी-रोटी के लिए गए हुए हैं। मृतक के परिवार द्वारा प्रयागराज उत्तरप्रदेश में ही ससम्मान उनका अंतिम संस्कार किया गया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *