बस्तर जिले में एक लाख 71 हजार 592 परिवारों को मिला निःशुल्क खाद्यान्न

बस्तर जिले में एक लाख 71 हजार 592 परिवारों को मिला निःशुल्क खाद्यान्न
बस्तर जिले में एक लाख 71 हजार 592 परिवारों को मिला निःशुल्क खाद्यान्न
 
जिनके पास राशनकार्ड नहीं उन्हें भी मिलेगा निःशुल्क राशन


रायपुर 16 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने यह संकल्प लिया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान हम छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे। राज्य में 56 लाख राशन कार्डधारियों को निःशुल्क राशन देने का फैसला किया गया। इनमें से लगभग सभी लोगों को लगभग दो माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है। नये राशन कार्ड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं, उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क करने की व्यवस्था की जा रही है।


मुख्यमंत्री के इसी संदेश और शासन से प्राप्त निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान खाद्य विभाग जिला बस्तर द्वारा जिले के सभी एक लाख 71 हजार 592 बीपीएल कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का निःशुल्क चावल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 19 हजार 690 एपीएल कार्डधारियों को 10 रूपए की दर से अप्रैल माह का चावल वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देशानुसार बिना राशन कार्डधारी 17 हजार 386 लोगों को जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिकों, जरूरतमंदों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 1084 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

जिले के सभी विकासखण्ड में 414 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है। जिले में एक लाख 71 हजार 592 गरीब राशन कार्डधारक है। इसमें 46 हजार 79 अंत्योदय कार्ड धारक, 617 निराश्रित, 193 अन्नपूर्णा राशनकार्ड, 27 निःशक्तजन कार्ड धारक और एक लाख 24 हजार 716 प्राथमिक कार्ड धारक है। इसके अलावा 19690 सामान्य राशन कार्ड धारक है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिसमें राशन लेने के लिए आए लोगों में दूरी बना रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *