स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के जिलों को 3 जोन में बाटा है….संक्रमण के हिसाब से रेड, ऑरेंज और ग्रीन में
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के जिलों को 3 जोन में बाटा है जिसमे
संक्रमण के हिसाब से छत्तीसगढ़ को 3 जोन में बांटा गया
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर सहित ऑरेंज जोन में
अति संवेदनशील बता कोरबा को रेड जोन में रखा गया
बाकी के जिले ग्रीन जोन में शामिल है ।
रेड जोन वाले हिस्सों में कोई गतिविधि नहीं होगी. रेड जोन (Red Zone) में उन जिलों को शामिल किया जाएगा, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बहुत ज्यादा समाने आए हैं. अभी जिन इलाकों को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित किया गया है और फिर भी उनमें नए मामले सामने आ रहे हैं तो उन्हें भी रेड जोन में रखा जा सकता है. ऐसे इलाकों में लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा यानी बहुत जरूरी काम से ही घर से निकलने की छूट रहेगी ।
ऑरेंज जोन में उन जगहों को रखा जाएगा, जहां पॉजिटिव केस आए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. दूसरे शब्दों में कहें तो जहां नए मामले सामने आने बंद हो गए हैं, उन्हें ऑरेंज जोन (Orange Zone) में रखा जाएगा. ऐसे इलाकों में फसल की कटाई समेत कुछ गतिविधियों की छूट रहेगी. हालांकि, मजदूर उसी इलाके के ही काम पर लगाए जा सकेंगे. बाहर के इलाकों से मजदूरों के बाने पर पाबंदी रहेगी ।
ग्रीन जोन में ऐसे जिले रहेंगे, जिनमें अब तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है. ऐसे इलाके में लोगों को बाकी दोनों के मुकाबले ज्यादा छूट रहेगी. ग्रीन जोन (Green Zone) इलाकों में छोटे और मझोले उद्योग धंधे अपना काम शुरू कर पाएंगे. हालांकि, काम शुरू करने वाले उद्योगों को कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था परिसर में ही करनी होगी. वहीं, लोग अपने जरूरी कामों के लिए बाहर निकल सकेंगे. इन इलाकों के लोग अपने क्षेत्र में घूम सकेंगे लेकिन बाहर के लोग अंदर नहीं आएंगे ।