डीएमएफ फंड का दुरूपयोग करने वाली भाजपा ज्ञान न दे-कांग्रेस

डीएमएफ फंड का दुरूपयोग करने वाली भाजपा ज्ञान न दे-कांग्रेस
डीएमएफ फंड का दुरूपयोग करने वाली भाजपा ज्ञान न दे-कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कृषि मंत्री के बीच आपसी टकराहट के वजह से भजपा विपक्ष की भूमिका से गायब है
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पीएम केयर से प्रदेश को एक हजार करोड़ आबंटित करवाना चाहिये-विकास तिवारी
रायपुर/16 अप्रेल 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रमन सरकार के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सरकार पर लगाए गए निराधार आरोपों का  जवाब दिया विकास तिवारी ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल जो कि अपने क्षेत्र के लोगों की तकलीफ को दूर नहीं कर पा रहे हैं और लगातार जनता के बीच से गायब है इन नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए वह प्रदेश सरकार पर झूठा,निराधार आरोप लगा रहे हैं।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पहले यह बताना चाहिए कि जब वह कृषि मंत्री थे और उनकी सरकार ने 2100 रु धान समर्थन मूल्य और हर साल  300 रु बोनस देने का वादा किया था उसे पूरा किया कि नहीं किया और नहीं किया तो किस मुँह से किसान हितैषी बनने का स्वांग रच रहे हैं डीएमएफ फंड का उपयोग कोरोना संक्रमण के समय में करने का बात करने वाले बृजमोहन अग्रवाल कर रहे है  लेकिन उन्हें प्रदेश की जनता को यह भी बताना चाहिए कि पिछले 15 सालों में डीएमएफ  फंड में लगातार जो कमीशन खोरी भ्रष्टाचार और लूट मचा हुआ था उसका वह हिसाब जनता को देंगे या अपने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी पर चुप रहेंगे।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरी व्यवस्था लचर है और मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच समन्वय नहीं है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि 15 सालों में प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था को अर्श से फर्श पर लाने वाली भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और उनके दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर भी प्रकाश डालेंगे की नही।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि यह तो सच है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कृषिमंत्री की टकराहट और मनमोटाव के चलते भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई की दुर्गति हो गयी है जिसमे कारण भारतीय जनता पार्टी एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका भी नही निभा पा रही है और पद से हटाये जाने की अनिश्चितता के कारण प्रदेश अध्यक्ष भी शुसुप्त अवस्था मे चले गये है।प्रदेश भाजपा की दुर्गति और कमजोर विपक्ष की भूमिका पर पर्दा डालने के लिए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल केवल बयानबाजी कर रहे हैं। 15 साल तक जनता को आधा पेट राशन देने वाले आज उन्होंने संकट के समय में केवल भाषण दे रहे हैं।
 प्रवक्ता विकास ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनका पूरा मंत्रिमंडल दिन रात मेहनत करके छत्तीसगढ़ में कोरोना COVID 19 महामारी को फैलने से रोक रहे हैं पूरे देश में 64 हजार से अधिक जरूरतमंद मजदूरों से संपर्क करके उन्हें राहत सामग्री पहुंचाया गया है प्रदेश की जनता को भी प्रदान किया जा रहा है और राशन कार्ड धारी नहीं है उन्हें भी भरपेट भोजन का इंतजाम स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं यह सब देख पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पेट में दर्द होने हैं क्योंकि उनके शासनकाल में 30 हजार करोड़ का राशन  घोटाला हुआ था जिसमे मोटा कमीशन भाजपा नेताओं ने डकारा था और जनता की थाली से अनाज की चोरी की गई थी अब जब जनता भरपेट खाना खा रही है तो भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल और पूरी भारतीय जनता पार्टी को यह बात नागवार गुजर रही है।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कहा कि इस कठिन समय में बयानबाजी छोड़कर धरातल में उतरे और जनता की तकलीफों और समस्या का समाधान करने में सरकार की मदद करें।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *