रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ हिस्सों में पीलिया के मामले सामने आने पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने जनजागरूकता अभियान चलाया

रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ हिस्सों में पीलिया के मामले सामने आने पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने जनजागरूकता अभियान चलाया

 

रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ हिस्सों में पीलिया के मामले सामने आने पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने जनजागरूकता अभियान चलाया

विधायक महोदय द्वारा पीलिया प्रभावित आमापारा निगम कॉलोनी,मंगल बाज़ार,डंगनिया,रामकुंड,अशोक नगर,कोटा,विकास नगर और रायपुरा के प्रभावित हिस्सों में जाकर घर घर लोगों को साफ पीने के पानी का पैम्पर(जार) और पानी में डालने के लिए क्लोरीन की गोली का किया गया वितरण

कोरोना महामारी के साथ साथ पीलिया की दोहरी मार से प्रभावित हिस्सों में घर की महिला निभा रही हैं मुखिया की जिम्मेदारी,अतः मुखिया से मिल के उन्हें पीलिया से रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी दी गई

पीलिया में पानी उबाल कर पीने की सलाह स्वास्थ्य जानकारों के द्वारा दी गई हैं और कोरोना में भी गर्म पानी पीने की बात कही गई हैं, हमारे द्वारा जो 20 लीटर का पैम्पर(जार) वितरित किया गया हैं उसमें पानी लंबे समय तक गर्म रह सकता हैं जिसका उपयोग दिन भर किया जा सकता हैं – विकास उपाध्याय

रायपुर/ 15 अप्रैल 2020। कोरोना महामारीे लॉक डाउन में रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ हिस्सों में पीलिया के मामले सामने आये हैं। आज क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने पीलिया से प्रभावित आमापारा निगम कॉलोनी,मंगल बाज़ार,रामकुंड,डंगनिया,अशोक नगर,कोटा,विकास नगर और रायपुरा में जनजागरण अभियान चलाया। जैसा कि जानते हैं कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में पीलिया के मामले सामने आने पर जनता को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा हैं और इस स्थिति में घर की महिला मुखिया की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही हैं अतः विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने घर-घर जाकर पीलिया से रोकथाम की जानकारी दी। विधायक महोदय ने बताया कि पीलिया से बचने के लिए पानी को उबालकर पीने की सलाह स्वास्थ्य विभाग के जानकारों द्वारा दी गई हैं और कोरोना से बचने के लिए भी गर्म पानी पीने की बात कही गई हैं साथ ही साफ-सफाई का खासा ध्यान रखने की बात कही गई हैं, इन्ही सब बातों से प्रभावित जनता को अवगत कराया गया। साथ ही इन क्षेत्रों में क्लोरीन की गोली और पीने का साफ पानी रखने के लिए 20 लीटर के पैम्पर(जार) का वितरण किया गया। विधायक महोदय ने बताया कि इन पैम्पर(जार) जो कि थर्मस के समान ही होता हैं जिसमें पानी लंबे समय तक गर्म रह सकता हैं अतः एक बार इसमे पानी भर के दिन भर उसको उपयोग में लाया जा सकता हैं। आज के इस जनजागरूकता कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ पार्षद ज्ञानेश शर्मा,धनंजय ठाकुर,प्रदीप उपाध्याय,भीम यादव,संदीप कटारिया,विनोद कश्यप,डेमेंद्र यदु,कार्तिक,ईश्वरी यदु,जाफर खोखर,योगेश तिवारी,पंकज ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *