दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी राहत की उम्मीद उन जिलों में खत्म नहीं हुई है , जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का खाता ही नहीं खुल पाया है। ऐसे लगभग 400 जिलों में लॉकडाउन में रियायत मिल सकती है। लेकिन कठोर शर्तों के साथ। दरअसल, देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो। अब सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल, देश के कई सेक्टर को लॉकडाउन में ढील मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कल गाइडलाइन जारी की जाएगी। इससे साफ है कि राहत की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है। सरकार की ओर से कल किस सेक्टर में और कितनी राहत मिलेगी, इसकी गाइडलाइन सामने आने वाली है।
उधर पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बहुत हद तक स्थिति साफ़ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से ऐलान किया गया गाइडलाइन जल्द जारी किए जाएगा। यह एक दूरदर्शी और संवेदनात्मक भाषण था। यह भारत के लोगों के साथ एक संवाद था। उन्होंने पीएम के भाषण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सात मुद्दों पर लोगों का समर्थन मांगा है। मोदी को लेकर उनकी दलील है कि वे समाज के सभी वर्गों के बारे में बात करते हैं फ़िलहाल लोगों को उम्मीद बंधी है कि संक्रमणमुक्त इलाकों में हालात सामान्य होने से जनजीवन पटरी पर आएगा।