लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो राशन फ्री मिलेगा
नई दिल्ली। लॉक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि गरीबों को तीन महीने तक 5 किलो राशन फ्री मिलेगा। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की तरफ से राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक लोगों की 5 हजार शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,815 हो गए हैं। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 353 पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं,जबकि 31 लोगों की जान चली गई।बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल को उन इलाकों को सशर्त छूट दी जा सकती है, जिनमें कोरोना के मरीज नहीं होंगे या उनमें कमी आएगी।